मेरे मन का मौन है तू
मैं हलचल हूं अपने मन का
तू एक सुलझा सा लम्हा मेरा
मन का रूठा जज़्बात हूं मैं
मेरे बिगड़े हुए हालात में तू
अपने बिखरे घर-बार सा मैं
तू दरिया पार कराने वाली कश्ती
कोई रुका हुआ तूफान हूं मैं
मेरी शामों का तू ढलता सा सूरज
तेरी रातों के चांद का गुनहगार हूं मैं
तू एक उड़ता सा बादल नभ का
कोई बिछड़ी हुई नदी की धार हूं मैं ।